हिमाचल में भीषण बस हादसा: खाई में गिरी निजी बस, 14 यात्रियों की मौत, 35 घायल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सिरमौर में हुए हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास हुआ है। बस कुपवी से शिमला जा रही थी। इस दौरान बस हरिपुरधार के पास खाई में गिर गई।
उन्होंने आगे लिखा कि मेरी संवेदनाएं इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के साथ हैं। मैं इस हादसे के घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जानकारी के अनुसार, यह प्राइवेट बस शिमला से कुपवी जा रही थी। इस दौरान हरिपुरधार में बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बस में करीब 40 से 50 यात्री सवार थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया। वहीं, इस घटना को लेकर प्रशासन को सूचना दी गई। प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने तुरंत इस मामले में बचाव अभियान शुरू करवाया है। वहीं, कई घायलों की स्थिति गंभीर है।
