मुज़फ्फरनगर में विवाहिता की मौत पर 10 दिन बाद मुकदमा, दहेज हत्या का आरोप; पति और ससुर समेत 6 पर केस दर्ज
छपार / Chhapar (मुजफ्फरनगर / Muzaffarnagar): थाना छपार क्षेत्र के गांव सिसोना में विवाहिता शिवानी की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आया है। घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत छह ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था शव: बीते एक जनवरी को शिवानी का शव ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला था। उस समय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू की थी। पिता बहादुर का स्पष्ट आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण उनकी बेटी की हत्या की गई है।
पुलिस की कार्रवाई: छपार पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
