मुजफ्फरनगर। जनपद में जारी भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी नवीन आदेश के अनुसार, जिले के कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल अब आगामी रविवार तक बंद रहेंगे।
गुरुवार देर शाम जारी सरकारी आदेश के मुताबिक, जिले में पड़ रही भीषण सर्दी और घने कोहरे के कारण 09 जनवरी (शुक्रवार) और 10 जनवरी (शनिवार) को भी अवकाश घोषित किया गया है। चूंकि रविवार का नियमित अवकाश रहता है, इसलिए अब विद्यालय सोमवार को पुनः निर्धारित समय पर खुलेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश जनपद के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय, सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE) तथा अन्य सभी बोर्डों के स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कड़ाके की ठंड के बीच प्रशासन के इस फैसले का अभिभावकों ने स्वागत किया है।