मेरठ। जनपद के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने नगर क्षेत्र में संचालित विभिन्न रैनबसेरों एवं शीतकालीन व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम बच्चा पार्क चौराहा स्थित रैनबसेरा पहुंचे। इसके उपरांत तिरंगा गेट स्थित रैनबसेरा का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा मौके पर उपस्थित नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि रैनबसेरों में ठहरे व्यक्तियों हेतु समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की रहें। मंत्री ने भैंसाली बस स्टैंड पर लगाए गए अस्थाई रैन बसेरे व अलाव को देख तथा निर्देश दिए कि शीत से बचाव के दृष्टिगत प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर अलावों की संख्या में वृद्धि की जाए। भैंसाली बस स्टैंड स्थित नगर निगम मेरठ द्वारा संचालित अस्थायी रैनबसेरा का निरीक्षण किया। रैनबसेरे में उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखते हुए वहाँ एक अतिरिक्त शेड बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए, जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों को राहत प्रदान की जा सके। इस दौरान माननीय मंत्री द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया।
निरीक्षण के दौरान महापौर हरिकांत अहलूवालिया जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह, नगर आयुक्त सौरव गंगवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।