राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल, पूर्व सैनिक की सरेआम पिटाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कानून-व्यवस्था को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। कुर्सी रोड पर एक पूर्व सैनिक की बीच सड़क बेरहमी से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि इस मारपीट में बीजेपी से जुड़े नेता चेतन बिष्ट और केपी सिंह शामिल हैं।
पूर्व सैनिक के साथ हुई इस घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों को झकझोर कर रख दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि देश की सेवा कर चुके सैनिक के साथ खुलेआम मारपीट कैसे की जा सकती है और वह भी राजधानी में।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया है। गुडंबा पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि विवाद किस बात को लेकर हुआ और मारपीट की असली वजह क्या थी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा क्यों न हो।
फिलहाल पीड़ित पूर्व सैनिक का बयान दर्ज करने और मेडिकल जांच कराने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं, इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं और विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।"
