मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने आज दिनांक 08 जनवरी 2026 को नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, बाजार क्षेत्र की स्थिति, ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की सतर्कता, ट्रैफिक नियंत्रण और संवेदनशील स्थानों की निगरानी का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की प्रभावी चेकिंग करें और किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ के. मिश्रा सहित सभी क्षेत्राधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे।