SDM ने होमगार्ड को धमकाया—‘साले पंडित हो, जूते से मारूंगा’, होमगार्ड ने कहा, न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या तक का कदम”
बहराइच। जिले के तहसील क्षेत्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें होमगार्ड रमाकांत मिश्रा ने उपजिलाधिकारी (SDM) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रमाकांत मिश्रा SDM साहब की सुरक्षा में तैनात थे और उनका कहना है कि ड्यूटी के दौरान उन्हें गंदी गालियां दी गईं, साथ ही जातिसूचक अपमान भी सहना पड़ा। पीड़ित ने बताया कि SDM ने कहा— “साले पंडित हो, जूते से मारूंगा, भागो … वालों यहां से”, जिसके बाद उन्हें तहसील के ग्राउंड में पांच राउंड दौड़ लगवाए गए, जिससे शारीरिक और मानसिक पीड़ा हुई।
आपको बता दें प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई सामने नहीं आई है। रमाकांत मिश्रा ने कहा कि वह केवल अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें अपमानित किया गया। उन्होंने आशा जताई कि उनके लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जाएगा।
