शामली में सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के लिए विधायक ने PWD प्रमुख सचिव को सौंपा प्रस्ताव
शामली। थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशरफ़ अली ख़ान ने लखनऊ में प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार से मुलाकात कर जनपद शामली से संबंधित सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के प्रस्ताव औपचारिक रूप से सौंपे।
इसके साथ ही विधायक ने ग्राम उमरपुर में स्थित प्राचीन देवी मंदिर और शिव मंदिर तक पहुँच मार्ग के निर्माण का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने बताया कि यह मार्ग धार्मिक आस्था से जुड़ा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसका उपयोग करते हैं। वर्तमान में मार्ग जर्जर होने के कारण श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों को असुविधा होती है।
विधायक ने दोनों कार्यों को प्राथमिकता पर स्वीकृत कर शीघ्र निर्माण कराने का अनुरोध किया। प्रमुख सचिव ने प्रस्तावों को गंभीरता से सुनते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अशरफ़ अली ख़ान ने कहा कि थानाभवन विधानसभा क्षेत्र और जनपद शामली के विकास के मुद्दों को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना उनकी प्राथमिकता है और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
