शामली पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण: DIG अभिषेक सिंह ने व्यवस्थाओं और प्रशिक्षण की समीक्षा की
शामली। पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन शामली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों के टर्नआउट, ड्रिल, अनुशासन और समन्वय का निरीक्षण किया तथा आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।
इसके बाद डीआईजी ने पुलिस लाइन स्थित आरटीसी मैस, प्रशिक्षण व आवासीय बैरक, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, शौचालय तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की गुणवत्ता और रखरखाव की समीक्षा की। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा उनके समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
डीआईजी ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेने के बाद ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी की और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा व जनसहयोग को मजबूत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शीत ऋतु को देखते हुए कंबलों का वितरण भी किया गया। इसके अलावा पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनसामान्य की शिकायतें भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष व संवेदनशील कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला सहित सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।
