आजमगढ़ पुलिस मुठभेड़: शातिर गैंगस्टर और गौकश अपराधी घायल; पुलिस पर की थी फायरिंग
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई । वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाला गौकश व गैंगस्टर शातिर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। मौके से अवैध असलहा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
थाना तरवां पुलिस संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बीती रात पकड़ी मोड़ से थोड़ी दूर आगे पकड़ीकला मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया।
पुलिस को देख चालक ने अचानक दिशा बदलकर भागने का प्रयास किया, लेकिन बाइक फिसलकर गिर गई। गिरने के बाद अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षा में थानाध्यक्ष चन्द्रदीप कुमार द्वारा एक राउंड फायर किया गया, जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। इसी दौरान उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर खेतों की ओर फरार हो गया।
घायल अभियुक्त की पहचान इकरार पुत्र फिरोज, निवासी कस्बा देवगांव, थाना देवगांव, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस तथा बिना नंबर प्लेट की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने साथियों के साथ संगठित रूप से पशु चोरी और गौकशी की घटनाओं को अंजाम देता था। यह गिरोह रात के समय ग्रामीण व अर्द्ध-ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं की रेकी कर चोरी करता और उन्हें एकांत स्थानों पर ले जाकर अवैध रूप से काटकर मांस बेचता था। घटना के समय भी वह अपने साथी के साथ चोरी की फिराक में था।
फरार अभियुक्त की पहचान हासिम पुत्र मुख्तार, निवासी मुहम्मदपुर, थाना गंभीरपुर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त इकरार पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
