जेडीयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी पार्टी से हुए बाहर ? राजीव रंजन ने पूछा- केसी त्यागी पार्टी में किस भूमिका में है ?
नई दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के दिग्गज नेता केसी त्यागी और पार्टी नेतृत्व के बीच चल रही तनातनी अब खुलकर सामने आ गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने सीनियर नेता केसी त्यागी के हालिया बयानों से न केवल किनारा कर लिया है, बल्कि उनके पार्टी में होने के अस्तित्व पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
पार्टी प्रवक्ता का सख्त रुख: राजीव रंजन ने यहाँ तक कह दिया कि पार्टी नेताओं को यह तक नहीं पता कि केसी त्यागी वर्तमान में पार्टी में किस भूमिका में हैं। उनके बयानों को पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व उनसे काफी नाराज है और उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार लटक रही है।
पुरानी नाराजगी भी आई सामने: यह पहली बार नहीं है जब केसी त्यागी ने पार्टी को असहज किया हो। इससे पहले:
-
बांग्लादेशी क्रिकेटर विवाद: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के बीच आईपीएल में मुस्तफिजुर रहमान को खिलाने पर उनके बयान को पार्टी ने गलत माना था।
-
निजी राय बनाम पार्टी लाइन: राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद से हटाए जाने के बाद भी उनके लगातार आ रहे बयानों को पार्टी अपनी रणनीति के लिए नुकसानदेह मान रही है।
राजीव रंजन के इस कड़े संदेश के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या केसी त्यागी का जेडीयू में सफर समाप्त होने वाला है।
