रोनी हरजीपुर में डॉक्टरों की टीम ने शुरू किया पशुओं का उपचार; भाकियू नेता विकास शर्मा की चेतावनी का दिखा बड़ा असर
मुजफ्फरनगर / Muzaffarnagar (रोनी हरजीपुर / Roni Harjipur): गांव रोनी हरजीपुर में पिछले एक माह से फैल रही पशुओं की रहस्यमयी बीमारी और डेढ़ दर्जन पशुओं की मौत के बाद प्रशासन आखिरकार जागा है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता विकास शर्मा द्वारा मंगलवार को विभाग के घेराव की चेतावनी देने के बाद शनिवार को पशु चिकित्सा विभाग की दर्जनों सदस्यीय टीम गांव पहुंची और युद्धस्तर पर टीकाकरण व उपचार कार्य शुरू किया।
घेराव की चेतावनी के बाद हरकत में आया विभाग: बता दें कि ग्रामीणों में पशुओं की मौत को लेकर भारी आक्रोश था। विकास शर्मा ने एक दिन पहले वीडियो जारी कर विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया था और कहा था कि यदि तुरंत व्यवस्था नहीं हुई तो जिला चिकित्सा अधिकारी का घेराव किया जाएगा। इस चेतावनी के बाद हरकत में आए विभाग ने शनिवार को ही गांव में डेरा डाल दिया।
ग्रामीणों ने ली राहत की सांस: डॉक्टरों की टीम पहुंचने पर ग्रामीणों ने राहत महसूस की। विकास शर्मा ने स्वयं टीम के साथ रहकर पशुओं की जांच करवाई। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह बाद पुनः टीम भेजकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
