धर्मनगरी वृंदावन। छटीकरा मार्ग स्थित श्री कृष्ण शरणम् आवासीय सोसायटी में शनिवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। यह वही फ्लैट है जिसमें कुछ महीने पहले तक प्रेमानंद महाराज जी रहते थे।
राहत की बात यह रही कि फ्लैट में उस समय केवल एक सेवक मौजूद था, जो सुरक्षित बाहर निकल आया। समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया, जिससे किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। अनुयायियों ने मौके पर किसी को फ्लैट तक पहुंचने नहीं दिया और आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं दी।
सोसायटी के गोविंदा ब्लॉक स्थित फ्लैट नंबर 212 में वर्तमान में बाबा के शिष्य रह रहे हैं। शनिवार देर रात पड़ोसियों को फ्लैट के अंदर से जलने की तेज बदबू आई, तो उन्होंने देखा कि फ्लैट के अंदर आग लगी हुई थी। आग को विकराल रूप लेते देख पूरी बिल्डिंग में भगदड़ मच गई और लोग सुरक्षा के लिए बाहर निकल आए।
आनन-फानन में दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। घटना के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और मीडिया कर्मियों के साथ बाबा के शिष्यों द्वारा की गई अभद्रता ने विवाद खड़ा कर दिया।