मुजफ्फरनगर। जिले के थाना नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा कमलनगर में रविवार सुबह चाय बनाते समय एक गरीब परिवार के आशियाने में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर दमकल विभाग ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।
पीड़ित विनोद पाल ने बताया कि परिवार में जल्द ही शादी समारोह होना था, जिसके लिए कपड़े और अन्य सामान घर में इकट्ठा किया गया था, जो आग की भेंट चढ़ गया।
आग की सूचना मिलते ही दाऊदी फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाया। गैस सिलेंडर में लगी आग को भी आनन-फानन में काबू कर लिया गया। स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय भाजपा नेता तरुण पाल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को हर संभव प्रशासनिक व आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
