मुजफ्फरनगर का 'विराट' कमाल: अंडर-14 यूपी टीम में चुने गए विराट चौधरी; जिले में खुशी की लहर
मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar): जनपद के खेल जगत के लिए एक गौरवशाली खबर सामने आई है। शहर के एसडी पब्लिक स्कूल के कक्षा सात के मेधावी छात्र विराट चौधरी ने उत्तर प्रदेश अंडर-14 क्रिकेट टीम में स्थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। विराट आगामी दिनों में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि चयनित टीम सोमवार को लखनऊ से इंदौर के लिए रवाना होगी। विराट की इस उपलब्धि से स्थानीय क्रिकेटरों और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। मूल रूप से ग्राम किनोनी के निवासी विराट के पिता विकास चौधरी स्वयं जिले के वरिष्ठ क्रिकेटर रहे हैं। वर्तमान में विराट जिला स्टेडियम में कोच अंकुर से क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं।
विराट के चयन पर जिले के गणमान्य व्यक्तियों ने खुशी जताई है। सांसद हरेन्द्र मलिक, चरथावल विधायक पंकज मलिक, एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, चेयरमैन भीम कंसल, सचिव मनोज पुंडीर सहित संजय शर्मा, ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, कुशल पाल सिंह, इंदर माथुर, रोहन त्यागी और विनीत आदि ने खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जिलेवासियों को उम्मीद है कि विराट अपने बल्ले की चमक से उत्तर प्रदेश को पुनः चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
