मुजफ्फरनगर: भोपा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, दूध लेकर घर लौट रहे व्यक्ति की मौत
मुजफ्फरनगर। जनपद मे सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। दुर्घटनाओं मे लगातार जनहानि हो रही है। देर शाम भोपा- मुज़फ्फरनगर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टककर से कादीपुर निवासी बाईक चालक की मौत हो गयी। पोस्ट मार्टम के बाद रविवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीण की मौत से परिवार मे मातम छा गया है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव कादीपुर निवासी 52 वर्षीय राकेश उर्फ़ राका पुत्र वीरेन्द्र सिंह शनिवार की देर शाम बाईक द्वारा कादीपुर से मुज़फ्फरनगर जा रहे थे।
मृतक अपने पीछे पत्नी अनीता पुत्र वासु व शादीशुदा पुत्री कीर्ति को छोड़ गया है। वहीं परिवार मे माता उर्मिला भाई प्रशांत, राघव व आका हैं। परिवार के ही अजय कुमार ने बताया की राकेश का परिवार मुज़फ्फरनगर के पटेल नगर मे रहता है। शनिवार की देर शाम वह कादीपुर से दूध लेकर बाईक द्वारा पटेल नगर जा रहे थे। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया की पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है
