एमपी के गुना में गजब मामला: जूते चोरी होने पर थाने पहुंचा शख्स; पुलिस से बोला- 'साहब, चोर को पकड़ो, जूते ब्रांडेड थे'
गुना। उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के बाद अब मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति अपने जूते चोरी हो जाने की शिकायत लेकर सीधे थाने पहुंच गया और पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई— "साहब, मेरे कीमती जूते चोरी हो गए हैं, कृपया चोर को ढूंढ निकालिए।"
गुना पुलिस उस समय हैरत में पड़ गई जब फरियादी ने जूतों की चोरी की लिखित शिकायत पेश की। शख्स ने पुलिस से कहा कि चोरी छोटी हो या बड़ी, यह अपराध है। उसने मांग की कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं ताकि पता चल सके कि उसका जूता कौन ले गया है। हालांकि पुलिस के पास पहले से ही कई संगीन मामले लंबित थे, लेकिन फरियादी की जिद को देखते हुए पुलिस ने उसे उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जैसे ही यह खबर गुना के स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आई, लोग इस पर मजेदार कमेंट्स करने लगे। कानूनी तौर पर, कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी संपत्ति (चाहे उसकी कीमत कुछ भी हो) की चोरी की सूचना पुलिस को दे सकता है। भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत चोरी के मामलों में पुलिस को सूचित करना नागरिक का अधिकार है। हालांकि, जूतों जैसी छोटी चीजों के लिए पुलिस आमतौर पर 'खोई हुई वस्तु' (Lost Article) की रिपोर्ट दर्ज करती है।
