ओम प्रकाश राजभर ने की ममता बनर्जी की तारीफ; बोले- 'बंगाल को मिला है कुशल नेतृत्व', राजनीतिक हलकों में खलबली
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर सराहना की है, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर शुरू हो गया है।
एक जनसभा (या प्रेस कॉन्फ्रेंस) के दौरान ओम प्रकाश राजभर ने ममता बनर्जी के बारे में ये बातें कहीं। "ममता जी ने बंगाल की जनता के लिए जो संघर्ष किया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने राज्य को एक मजबूत और कुशल नेतृत्व दिया है।"राजभर ने कहा कि ममता बनर्जी जमीन से जुड़ी नेता हैं और उन्होंने दिखाया है कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में भी जनता का भरोसा जीता जाता है। उन्होंने संकेत दिया कि बंगाल में कुछ ऐसी योजनाएं हैं जिनसे अन्य राज्यों को भी सीखना चाहिए।
चूंकि राजभर वर्तमान में उत्तर प्रदेश में भाजपा के सहयोगी हैं, इसलिए ममता बनर्जी (जो भाजपा की प्रखर विरोधी हैं) की तारीफ करना कई सवाल खड़े करता है।
क्या राजभर पश्चिम बंगाल के आगामी चुनावों में अपनी पार्टी की जमीन तलाश रहे हैं? क्या यह गठबंधन के भीतर अपनी अहमियत बढ़ाने के लिए एक सोची-समझी रणनीति है? ममता बनर्जी की 'मां, माटी, मानुष' की राजनीति और राजभर की पिछड़ा वर्ग की राजनीति में समानता दिखाने की कोशिश।
भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इसे राजभर का 'व्यक्तिगत विचार' बताया है, हालांकि अंदरूनी तौर पर इस बयान को असहज माना जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने राजभर के बयान का स्वागत करते हुए कहा है कि सच को स्वीकार करने के लिए कलेजा चाहिए।सपा ने इसे राजभर की 'अवसरवादी राजनीति' का एक और उदाहरण करार दिया है।
यह पहली बार नहीं है जब राजभर ने लीक से हटकर बयान दिया हो। इससे पहले भी वे मायावती, अखिलेश यादव और अन्य विपक्षी नेताओं की तारीफ कर चुके हैं, जिसे अक्सर वे बाद में 'शिष्टाचार' या 'सच्चाई' बताकर टाल देते हैं।
