कासगंज में 'ऑनर किलिंग' से सनसनी: प्रेमी संग लौटी किशोरी की हत्या कर शव जलाया, पुलिस ने जलती चिता बुझाकर निकाले अवशेष
कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र से ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमी के साथ गई एक किशोरी की कथित तौर पर उसके ही परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और बाद में शव को जला दिया। पुलिस ने चिता पर पानी डालकर आग बुझाई और बचे हुए अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिजनों पर आरोप है कि रात के समय किशोरी की हत्या कर दी गई और उसके शव को जला दिया गया। रविवार सुबह प्रेमी के भाई ने घटना की सूचना यूपी 112 पर दी, जिसके बाद ढोलना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चिता की आग बुझाकर अवशेष बाहर निकाले और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और सीओ सदर आंचल चौहान भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने गांव के प्रधान प्रतिनिधि, किशोरी के प्रेमी और उसके भाई से पूछताछ की। किशोरी के घर पर पहुंचने पर वहां ताला लगा मिला। परिजन घटना के बाद से फरार बताए जा रहे हैं। ताला खुलवाकर पुलिस ने घर की तलाशी ली और साक्ष्य जुटाए।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि किशोरी की हत्या कर शव जला दिया गया है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर चिता को बुझाया और अवशेष पोस्टमार्टम के लिए भेजे। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। परिजनों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस मामले को ऑनर किलिंग के एंगल से जांच रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
