बाराबंकी: 13 वर्षीय नाबालिग के अपहरण का खुलासा, 'एसआईआर फार्म' के बहाने बुलाकर बनाया था बंधक
बाराबंकी। एसआईआर फार्म में संशोधन कराने के बहाने 13 वर्षीय नाबालिग के अपहरण के मामले में हैदरगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी बरामद कर लिया है। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किया।
आरोपियों ने नाबालिग कार्तिक को हैदरगढ़ टोल प्लाजा के पास एक कमरे में बंधक बनाकर रखा था। मौके का फायदा उठाकर कार्तिक वहां से भाग निकला और ग्रामीणों की मदद से डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नूरेन, फैजल और शिवम शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
एसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी नूरेन के खिलाफ पहले से ही गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल, अतिरिक्त निरीक्षक शैलेश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
