शामली: जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों का किया औचक निरीक्षण, नए मतदाताओं को जोड़ने के दिए निर्देश
शामली। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत रविवार को जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार चौहान ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र शामली के विभिन्न मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावली पढ़कर सुनाएं और अधिक से अधिक पात्र युवाओं को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए प्रेरित करें।
वहीं दूसरी ओर, सहारनपुर मंडल के अपर आयुक्त भानु प्रताप यादव ने थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालाबाद स्थित मतदेय स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष अभियान दिवस पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम ऊन संदीप त्रिपाठी और तहसीलदार सहित तहसील प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करना है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
