मुजफ्फरनगर में पड़ोसी युवक ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, फुगाना पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना फुगाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
फुगाना थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी को चिकित्सीय परीक्षण (मेडिकल) के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इस घटना के बाद से गांव में रोष व्याप्त है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
