मुजफ्फरनगर में फिल्मी स्टाइल में पिस्टल की नोक पर दुकान से दो युवकों का अपहरण, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली में रविवार दोपहर बिना नंबर की स्कॉर्पियो सवार बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े एक बाइक मैकेनिक और उसके मित्र को पिस्टल की नोक पर उठाए जाने से सनसनी फैल गई। जीटी रोड स्थित कीर्ति स्तंभ के पास हुई इस वारदात से आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। अपहृत इरफान के भाई इस्लाम ने थाने में तहरीर देकर भाई और उसके दोस्त की सकुशल बरामदगी की मांग की है। हालांकि, चर्चा यह भी है कि इस कार्रवाई के पीछे देहरादून एसओजी या क्राइम ब्रांच की टीम का हाथ हो सकता है, जो किसी पुराने मामले में दोनों को हिरासत में लेकर गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
