अब गाड़ियां करेंगी आपस में बात! सरकार ला रही V2V तकनीक, हादसे से पहले ड्राइवर को मिलेगा अलर्ट
नई दिल्ली। भारत में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार एक क्रांतिकारी तकनीक 'व्हीकल-टू-व्हीकल' (V2V) लाने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस पहल की जानकारी देते हुए बताया कि इस तकनीक के माध्यम से वाहन बिना किसी इंटरनेट या नेटवर्क के एक-दूसरे से संवाद कर सकेंगे।
बसों में भी बढ़ेंगे सेफ्टी फीचर्स: नितिन गडकरी ने बसों की खराब डिजाइन पर चिंता जताते हुए 'बस बॉडी कोड' की अनिवार्यता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि अब बसों में फायर एक्सटिंग्विशर के साथ-साथ ड्राइवर के लिए 'ड्राउजनेस डिटेक्शन सिस्टम' (नींद आने पर अलर्ट करने वाली तकनीक) और इमरजेंसी हैमर जैसे फीचर्स अनिवार्य किए जाएंगे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
