"हिजाब वाली बनेगी पीएम..", ओवैसी के बयान पर गरमा गई सियासत, भड़के हिमंत- 'भारत हिंदू राष्ट्र है, पीएम हमेशा हिंदू ही होगा'
नई दिल्ली। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के 'हिजाब' से जुड़े एक बयान ने देश की राजधानी दिल्ली से लेकर गुवाहाटी तक सियासत में नया उबाल ला दिया है। सोलापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने बड़ा बयान दिया कि, "हम रहे या न रहें, लेकिन ये बात साफ है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली बेटी इस देश की प्रधानमंत्री बनेगी।" उन्होंने इसे अपना निजी ख्वाब बताया।
विवाद बढ़ने के बाद दिल्ली में बीजेपी नेताओं, संतों और कई मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी ओवैसी पर हमला बोला है। संतों का कहना है कि यह बयान केवल तुष्टीकरण की राजनीति के लिए दिया गया है, जबकि कई मौलानाओं ने इसे ओवैसी का निजी विचार बताया है। इस जुबानी जंग ने आगामी चुनावों से पहले वैचारिक ध्रुवीकरण को और तेज कर दिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
