मुजफ्फरनगर: एडीएम ने रैन बसेरों व अलाव व्यवस्था का लिया जायजा, खुले में सो रहे लोगों को रैन बसेरों में भिजवाया
मुजफ्फरनगर। जनपद में जारी भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर शनिवार देर रात अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार ने नगर क्षेत्र के रैन बसेरों और अलाव व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
इसके पश्चात अधिकारियों ने जानसठ रोड ओवरब्रिज और कंपनी गार्डन क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान जो लोग खुले आसमान के नीचे सो रहे थे, उन्हें टीम ने रैन बसेरों में सुरक्षित पहुंचाया। एडीएम गजेंद्र कुमार ने अलाव ताप रहे लोगों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और आश्वस्त किया कि ठंड से नागरिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
