मुजफ्फरनगर। जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पुलिस और एक इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां वह पुलिस अभिरक्षा में है।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह करीब 9 बजकर 15 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि वांछित बदमाश हसन रतनपुरी थाना क्षेत्र में मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल इलाके में घेराबंदी कर दी। खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने संयम बरतते हुए जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश हसन के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके से दबोच लिया।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी हसन के खिलाफ रतनपुरी थाना क्षेत्र सहित विभिन्न थानों में लूट, चोरी और अन्य गंभीर धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी, लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के दौरान हसन से उसके गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों और कई आपराधिक वारदातों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की संभावना है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
