पुलिस की बड़ी स्ट्राइक: चावल के कट्टों में छिपाकर ले जाया जा रहा 1 करोड़ का नशा बरामद; ट्रक जब्त, तस्कर गिरफ्तार
दौसा । राजस्थान के दौसा (Dausa) जिले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध मादक पदार्थ जब्त किया है। तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए नशे की इस खेप को चावल के कट्टों के नीचे छिपा रखा था।
पुलिस ने हाईवे पर विशेष नाकाबंदी की और संदिग्ध ट्रक को रुकवाया।शुरुआती जांच में ट्रक में केवल चावल के कट्टे नजर आए, लेकिन गहन तलाशी लेने पर चावल की बोरियों की तह के नीचे काले प्लास्टिक में लिपटा नशा मिला।पुलिस ने इस दौरान विशेष खोजी कुत्तों (Dog Squad) की भी मदद ली।
तस्करों ने 'चावल' को इसलिए चुना ताकि इसकी तेज खुशबू से मादक पदार्थ की महक दब जाए और चेकिंग के दौरान पुलिस को शक न हो। यह ट्रक अंतरराज्यीय सीमा पार करने की फिराक में था।
पुलिस ने ट्रक चालक और उसके साथी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि नशे की यह खेप कहाँ से आई थी और इसे कहाँ सप्लाई किया जाना था। इस मामले में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उन बड़े माफियाओं की तलाश कर रही है जो पर्दे के पीछे से इस करोड़ों के काले कारोबार को संचालित कर रहे हैं।
