माही विज के बेस्ट फ्रेंड निकले सलमान खान के करीबी..टीवी और बॉलीवुड का ये 'कनेक्शन' हुआ वायरल
टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री माही विज (Mahhi Vij) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में एक दिलचस्प कनेक्शन सामने आया है जिसने फैंस का ध्यान खींचा है—माही विज के बेस्ट फ्रेंड कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के बेहद करीबी माने जाने वाले शख्स हैं।
नदीम कुरैशी के जरिए ही माही विज और उनके पति जय भानुशाली का सलमान खान से भी अच्छा तालमेल है। जय भानुशाली 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुके हैं, जहाँ सलमान खान के साथ उनकी बॉन्डिंग देखी गई थी। सलमान खान की ईद पार्टियों या जन्मदिन के जश्न में अक्सर माही विज को नदीम कुरैशी के साथ देखा जाता है। माही और जय की बेटी तारा को भी सलमान खान बहुत पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सलमान, तारा को दुलारते नजर आए थे।
हाल ही में माही विज ने नदीम कुरैशी के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने उन्हें अपना 'बेस्ट फ्रेंड' और 'भाई' बताया था। इस पोस्ट के बाद फैंस सलमान खान के साथ नदीम की पुरानी तस्वीरों को शेयर करने लगे, जिससे यह 'ट्रायंगल ऑफ फ्रेंडशिप' सुर्खियों में आ गया।
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इस तरह के कनेक्शंस अक्सर काम आते हैं। माही और सलमान के बीच की यह 'कॉमन फ्रेंडशिप' दिखाती है कि कैसे छोटे पर्दे और बड़े पर्दे के सितारे एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
