देवरिया में योगी सरकार का ‘एक्शन’: 50 साल पुरानी अवैध मजार पर चला बुलडोजर, 6 घंटे तक चला ध्वस्तीकरण
देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में योगी सरकार के निर्देश पर अवैध कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। गोरखपुर रोड स्थित देवरिया ओवरब्रिज से सटी हजरत शहीद सैय्यद अब्दुल गनी शाह बाबा की करीब 50 साल पुरानी मजार को रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच समतल कर दिया गया। प्रशासन ने यह कार्रवाई मजार से जुड़े वैध कागजात प्रस्तुत न किए जाने के बाद की।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए छह थानों की पुलिस फोर्स के करीब 300 जवान मौके पर और आसपास के इलाकों में तैनात रहे। एसडीएम श्रुति शर्मा स्वयं मौके पर मौजूद रहीं और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। नगर पालिका की ओर से पहले ही अवैध निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया जा चुका था।
क्या है पूरा मामला
अब्दुल गनी शाह बाबा की यह मजार गोरखपुर रोड ओवरब्रिज के पास स्थित थी। वर्ष 2019 में इस मजार को लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। शिकायत के बाद आरबीओ के जेई, तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए। 14 दिसंबर 2019 को मजार की देखरेख करने वाली समिति को नोटिस जारी हुआ, लेकिन मामला लंबे समय तक लंबित रहा।
शुक्रवार को एसडीएम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता जयदीप गुप्ता के अनुसार, कोर्ट पहले ही इस भूमि को बंजर घोषित कर चुका था। सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष से जमीन का नक्शा और मजार से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, लेकिन कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इसके बाद कोर्ट ने मजार को गिराने का आदेश जारी कर दिया।
प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई पूरी तरह न्यायालय के आदेश और कानून के तहत की गई है, जबकि इलाके में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बनी हुई है।
