मुजफ्फरनगर: पुरकाजी ब्लॉक विवाद में मंत्री अनिल कुमार की दोटूक- 'आरोप बेबुनियाद, मैं नकारात्मक राजनीति नहीं करता'
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी ब्लॉक प्रमुख और भाजपा नेता के बीच शुरू हुआ विवाद अब जिले की राजनीति के केंद्र में आ गया है। इस पूरे प्रकरण में अपना नाम घसीटे जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने पहली बार सार्वजनिक रूप से कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए स्पष्ट किया कि वह नकारात्मक राजनीति और विकास कार्यों में बाधा डालने की विचारधारा में विश्वास नहीं रखते।
मंत्री अनिल कुमार का पलटवार: रविवार को सार्वजनिक रूप से अपना पक्ष रखते हुए मंत्री अनिल कुमार ने कहा, "मैं आमतौर पर निराधार बातों का जवाब नहीं देता, लेकिन पुरकाजी मेरा अपना विधानसभा क्षेत्र है, इसलिए सच सामने आना जरूरी है। ब्लॉक प्रमुख या उनके पति आज तक किसी भी विषय को लेकर न तो मेरे पास आए और न ही मेरी उनसे कोई बात हुई।"
विकास कार्यों पर स्पष्टीकरण: मंत्री ने विकास कार्यों को रुकवाने के आरोपों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यदि उनकी मंशा काम रोकने की होती, तो पिछले दो वर्षों में पुरकाजी में विकास की इतनी बड़ी योजनाएं शुरू ही नहीं होतीं। उन्होंने कहा कि जब पंचायत चुनाव निकट हैं, ऐसे समय में विकास रोकने की बात करना हास्यास्पद और बेमानी है।
कानून को अपना काम करने दें: फोन पर धमकी के मामले में मंत्री ने स्पष्ट कहा कि कानून अपना काम करेगा और इसमें उनका कोई व्यक्तिगत हस्तक्षेप नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मर्यादा और प्रशासनिक अनुशासन का पालन करना सभी का कर्तव्य है। मंत्री ने विवाद को अनावश्यक राजनीतिक रंग देने की निंदा करते हुए 'जनहित सर्वोपरि' के अपने संकल्प को दोहराया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
