लखनऊ मामला: सीएम योगी ने पीड़िता से की बात, फरार डॉक्टर पर वारंट और ₹25 हजार का इनाम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़े एक संवेदनशील मामले पर राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब इस मामले को लेकर हर तरफ से आवाज़ उठी और प्रशासनिक कार्रवाई की मांग हुई, तब माननीय मुख्यमंत्री ने स्वयं पीड़िता से बातचीत की। इसके बाद ही तत्काल कार्रवाई की गई।
उपाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी डॉक्टर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया और उसकी गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता स्पष्ट है। पीड़िता को न्याय दिलाना, आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना और ऐसे मामलों में सख्त संदेश देना कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इस बीच पुलिस और प्रशासन की टीमें फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह मामला अब सिर्फ एक व्यक्ति तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही और कानून व्यवस्था पर भी एक बड़ा सवाल बनकर सामने आया है। सरकार के कड़े रुख के बाद अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि आरोपी कब गिरफ्त में आएगा और पीड़िता को कब न्याय मिलेगा।
