अयोध्या में नॉनवेज पर पूर्ण प्रतिबंध: योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं मिलेगी मांस-मछली
अयोध्या : राम नगरी अयोध्या की पवित्रता को अक्षुण्ण रखने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बड़ा और कड़ा निर्णय लिया है। अयोध्या धाम और प्रसिद्ध पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के भीतर मांस (नॉनवेज) की बिक्री और परोसने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है, जिससे राम भक्तों और संत समाज में भारी उत्साह है।
-
किसी भी होटल, ढाबे या रेस्टोरेंट में नॉनवेज नहीं परोसा जाएगा।
-
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियां (जैसे जोमैटो, स्विगी) इस क्षेत्र में नॉनवेज की सप्लाई नहीं कर सकेंगी।
-
यहाँ तक कि गेस्ट हाउस और होम-स्टे में भी मांसाहार परोसने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।
संत समाज में खुशी की लहर: योगी सरकार के इस फैसले का अयोध्या के संत समाज ने जोरदार स्वागत किया है। संतों का कहना है कि प्रभु श्री राम की जन्मस्थली एक तपोभूमि है और यहाँ की सात्विकता बनाए रखना सरकार का सराहनीय कदम है। हनुमानगढ़ी समेत विभिन्न मठ-मंदिरों के महंतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस निर्णय के लिए धन्यवाद दिया है।
सियासी हलचल तेज: जहाँ संत समाज और हिंदू संगठन इस फैसले को 'धर्म की जीत' बता रहे हैं, वहीं राजनीतिक गलियारों में इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। विपक्षी दलों के कुछ नेताओं का कहना है कि खान-पान व्यक्तिगत पसंद का विषय है, जबकि भाजपा समर्थकों का तर्क है कि धार्मिक नगरियों की मर्यादा सर्वोपरि है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
