लालू परिवार में 'महाभारत': रोहिणी आचार्य का तेजस्वी पर तीखा हमला, बोलीं- 'विरासत तबाह करने के लिए अपने ही काफी हैं'
पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और लालू प्रसाद यादव के कुनबे में मची कलह अब पूरी तरह सार्वजनिक हो गई है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक और हमलावर पोस्ट साझा कर अपनी ही पार्टी और भाई तेजस्वी यादव के करीबियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रोहिणी ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव के सलाहकारों को 'विनाशकारी' बताया है।
किडनी डोनेशन पर भद्दे कमेंट्स से आहत: सूत्रों के अनुसार, रोहिणी और तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव व रमीज नेमत खान के बीच मतभेद चरम पर हैं। रोहिणी ने आरोप लगाया कि उन्हें अपमानित किया गया और उनके किडनी डोनेट करने के फैसले पर "Dirty Kidney" जैसे भद्दे कमेंट्स किए गए।
बिखरता कुनबा: बहनों ने छोड़ा साथ, राजनीति छोड़ने के संकेत: पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया है कि रोहिणी ने राजनीति छोड़ने और ससुराल लौटने के संकेत दिए हैं। उनके समर्थन में उनकी बहनें (चंदा, रागिनी और राजलक्ष्मी) भी पटना निवास छोड़कर दिल्ली चली गई हैं। हालांकि, बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने रोहिणी का समर्थन करते हुए परिवार की गरिमा बचाने की अपील की है।
जेडीयू और भाजपा का तंज: लालू परिवार की इस रार पर विपक्षी दलों ने चुटकी ली है। जेडीयू और भाजपा नेताओं का कहना है कि जो नेता अपना परिवार नहीं संभाल पा रहे, वे बिहार को क्या संभालेंगे। उधर, लालू प्रसाद यादव खुद इस झगड़े को सुलझाने की कोशिशों में जुटे हैं।
