सांसद चंद्रशेखर आजाद का फेसबुक लाइव: पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, पीड़ित लड़की को लेकर जताया बड़ा डर
नई दिल्ली : नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कपसाड घटनाक्रम को लेकर चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि पुलिस ने न केवल उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि पीड़ित पक्ष की आवाज को दबाने की भी कोशिश की। लाइव के दौरान चंद्रशेखर काफी भावुक और आक्रोशित नजर आए।
पीड़ित लड़की को लेकर बड़ा अंदेशा: इस पूरे मामले में चंद्रशेखर आजाद ने एक पीड़ित लड़की की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने डर जताते हुए कहा कि जिस तरह से पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है, उससे लड़की की जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने अंदेशा जताया कि पीड़ित पर दबाव बनाकर बयान बदलवाए जा सकते हैं या उसे नुकसान पहुँचाया जा सकता है।
प्रशासन को दी चेतावनी: सांसद ने स्पष्ट किया कि वे इस मामले को दबने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित को न्याय नहीं मिला और पुलिस का अमानवीय रवैया जारी रहा, तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। चंद्रशेखर के इस लाइव वीडियो के बाद उनके समर्थकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है और सोशल मीडिया पर #Justice की मांग तेज हो गई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
