लखनऊ। राजधानी की वृंदावन कॉलोनी में 12 घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप रहने के मामले में बिजली विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। लापरवाही बरतने के आरोप में उपखंड अधिकारी और जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित की गई है।
बिजली गुल रहने से नाराज उपभोक्ताओं ने रात करीब आठ बजे उपकेंद्र का घेराव कर लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अभियंता महफूज अहमद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि इससे पहले जूनियर इंजीनियर मौके पर मौजूद था, लेकिन आपूर्ति बहाल नहीं कराई जा सकी। अंततः आधी रात 1:05 बजे बिजली चालू हो सकी, जिसके बाद अधिकारी लौटे।
मामले में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने उपखंड अधिकारी अमित पोपले को निलंबित कर बरेली संबद्ध कर दिया। वहीं अमौसी जोन के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार यादव ने जूनियर इंजीनियर विश्वकर्मा शर्मा को निलंबित करते हुए शक्ति भवन से संबद्ध किया है।
उपभोक्ताओं की शिकायत शासन और शक्ति भवन तक पहुंचने के बाद छह जनवरी को यह कार्रवाई की गई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जा सकती है।
