गाजियाबाद में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल, आरोपी युवक हिरासत में
गाजियाबाद। जिले में खाद्य पदार्थों से जुड़ी लापरवाही और आपत्तिजनक कृत्यों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र का है, जहां एक एव चिकन कॉर्नर पर काम करने वाले युवक का रोटी बनाते समय उस पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही इलाके में आक्रोश फैल गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार वीडियो की जांच के बाद प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए गए, जिसके बाद कानूनी कार्रवाई की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।
इस संबंध में एसीपी कवि नगर सूर्य बली मौर्य ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों के साथ इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
