गाजियाबाद: हथियार के बल पर लूट करने वाले तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
गाजियाबाद। थाना सिहानीगेट पुलिस टीम ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को मय पांच मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त चाकू सहित गिरफ्तार किया है।
सूचना के आधार पर थाना सिहानीगेट पर मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, लोकल इनपुट और मुखबिर की जानकारी के सहारे तीनों आरोपियों—वीर उर्फ कल्लू उर्फ बल्लू, सोनू और अमन—को बस अड्डे के पास रैन बसेरे के पीछे खाली जगह से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पांच मोबाइल और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।
अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे मोबाइल, नकद और मोटरसाइकिल चोरी सहित कई अपराधों में शामिल रहे हैं। तीनों नशे के आदी हैं। अभियुक्त हर्ष, जो फरार है, पूर्व में तीन बार लूट और चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस सभी अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
