नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले दो लोगों के घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात, नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सुरेंद्र कुमार खन्ना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बीटा-दो थाना क्षेत्र में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह हैदराबाद में रहने वाले अपने बेटे के यहां किसी काम गए थे। जब वह लौटकर वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने घर ताला तोड़कर करीब 12 हजार रुपए की नकदी, साड़ियां, गरम जैकेट, कपड़े, स्वेटर, चांदी के पुराने सिक्के, सीसीटीवी कैमरे और अन्य कीमती जेवरात आदि चोरी कर लिया।
इसके अलावा थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि हरि नारायण तिवारी पुत्र गौरी शंकर तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गिरधरपुर गांव में रहता है। पीड़ित के अनुसार वह अपने गृह जनपद अंबेडकर नगर गए थे। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, ढाई हजार रुपया नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।