नोएडा: कनारसी गांव में बिजली चोरी जांच के दौरान एनपीसीएल कर्मचारियों पर हमला
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कनारसी गांव में बिजली चोरी की जांच करने गए नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनपीसीएल) कंपनी के कर्मचारियों के साथ दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार नोएडा पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी की टीम थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम कनारसी में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर जांच करने के लिए गांव में पहुंची थी। वह एक घर में लगे बिजली मीटर की जांच कर रही थी, इसी दौरान गांव के दर्जन भर लोगों ने एनपीसीएल टीम के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राजीव चतुर्वेदी पुत्र जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी उप प्रबंधक एनपीसीएल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी टीम के साथ कनारसी गांव में बिजली चोरी रोकने के लिए गए थे। पीड़ित का आरोप है कि जांच के दौरान अशोक कुमार जनित तथा 10-12 अज्ञात लोगों ने विद्युत विभाग की टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हमला करने वाले लोगों ने अपना मुंह ढका हुआ था। पीड़ित के अनुसार इन्होंने बिजली विभाग की टीम के सदस्यों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा उनके ऊपर पथराव भी किया। इस हमले में कई कर्मचारी घायल हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
