शामली में एनकाउंटर के बाद पकड़े गए 25 हजारी बदमाश, पुलिस की गोली लगते ही निकले आंसू; बोले- 'साहब! अब नहीं करेंगे बदमाशी'
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक विवादित मुठभेड़ में पुलिस ने दो बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया है। घायलों ने पुलिस के सामने रोते हुए अब अपराध नहीं करने की कसम खाई। दोनों बदमाशों पर आरोप है कि उन्होंने गांव तीतरवाड़ा में एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, दो खोखा और चार जिंदा 315 बोर के कारतूस बरामद किए हैं।
5 जनवरी को सावेज और उसके साथी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर सरवर के घर पहुंचे और फायरिंग की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने फिर से मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश तेज कर दी।
आपराधिक गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद आज जहांनपुरा पुलिया कांधला रोड पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सावेज पुत्र इरफान और जुनैद पुत्र रियाज को पकड़ने का प्रयास किया। मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी। घायलों को तुरंत कैराना सीएचसी में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों ने रोते हुए स्वीकार किया कि उन्होंने फायरिंग की थी और अब अपराध नहीं करेंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक सुमित शुक्ला ने बताया कि सावेज और जुनैद पर पहले 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। मुठभेड़ में घायल दोनों के अन्य साथी अभी फरार हैं। उनके लिए टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
यह मुठभेड़ पुलिस की तत्परता और अपराधियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
