मुजफ्फरनगर: मैदान में दौड़ और मेस में भोजन—एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन में परखा अनुशासन और व्यवस्था
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar):
अनुशासन और फिटनेस पर जोर: क्षेत्राधिकारी नई मंडी राजू कुमार साव के नेतृत्व में आयोजित इस परेड के दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों का टर्नआउट चेक किया। उन्होंने जवानों को टोलीवार ड्रिल करवाई और शारीरिक दक्षता के लिए परेड ग्राउंड में दौड़ भी लगवाई। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि हर परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस का मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना अनिवार्य है।
हथियारों और वाहनों का निरीक्षण: परेड के बाद एसएसपी ने आर्मरी (शस्त्रागार) में जाकर शस्त्रों के रखरखाव और उनके सही संचालन का अभ्यास कराया। इसके अलावा, उन्होंने पुलिस लाइन के वाहनों, हूटर, लाइट और संचार उपकरणों की जांच की। डायल-112 की गाड़ियों में मौजूद प्राथमिक चिकित्सा किट (First Aid Kit) को भी देखा गया और रिस्पांस टाइम में सुधार के कड़े निर्देश दिए।
मेस में चखा खाना, बैरकों का लिया जायजा: जवानों की बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए एसएसपी ने पुलिस बैरकों और भोजनालय (मेस) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खुद मेस में बैठकर भोजन किया ताकि उसकी गुणवत्ता की जांच की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने लाइब्रेरी, पुलिस कैफे और क्वार्टर गार्ड का भी जायजा लिया।
अर्दली रूम में दिए निर्देश: निरीक्षण के समापन पर एसएसपी ने अर्दली रूम में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अभिलेखों के सही रखरखाव और जनता की शिकायतों के पारदर्शी निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नई मंडी राजू कुमार साव, प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
