मुजफ्फरनगर के DM उमेश मिश्रा के नाम पर बनाया फर्जी WhatsApp अकाउंट; वियतनाम के नंबर से ठगी की कोशिश
वियतनाम के नंबर का इस्तेमाल: जांच में सामने आया है कि इस फर्जी प्रोफाइल को संचालित करने के लिए वियतनाम (Vietnam) के मोबाइल नंबर का उपयोग किया जा रहा है। विदेशी नंबर का इस्तेमाल इसलिए किया गया है ताकि पुलिस और साइबर सेल को ट्रेसिंग करने में मुश्किल हो।
प्रशासन ने जारी किया सख्त अलर्ट: मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी कार्यालय ने तत्काल खंडन जारी किया है। नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि इस फर्जी अकाउंट से जिलाधिकारी का कोई लेना-देना नहीं है। नागरिकों से अपील की गई है कि:
-
किसी भी अनजान या संदिग्ध नंबर से आए मैसेज पर विश्वास न करें।
-
अपनी व्यक्तिगत जानकारी या बैंक विवरण साझा न करें।
-
केवल आधिकारिक स्रोतों और सरकारी वेबसाइटों पर ही भरोसा करें।
साइबर सेल जांच में जुटी: डीएम उमेश मिश्रा ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस और साइबर सेल को जांच के आदेश दिए हैं। अपराधियों को चिन्हित करने के साथ ही फर्जी अकाउंट को ब्लॉक कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने जनता से आग्रह किया है कि यदि किसी को डीएम के नाम से कोई संदिग्ध मैसेज मिले, तो तुरंत साइबर सेल या नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
