नोएडा: महिला आयोग सदस्य डॉ. मीनाक्षी भराला ने सुनीं समस्याएं, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन, बाल गृह का किया निरीक्षण
नोएडा (Noida) | दादरी:
समस्याओं का मौके पर निस्तारण: खंड विकास अधिकारी दादरी के सभागार में आयोजित जनसुनवाई में कुल 10 प्रकरण सामने आए। डॉ. मीनाक्षी भराला ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि महिलाओं से संबंधित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से किया जाए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और उपस्थित लोगों को बाल विवाह रोकने की शपथ भी दिलाई।
गोद भराई और बेबी किट वितरण: समारोह में 5 लाभार्थियों को बेबी किट वितरित की गई। डॉ. भराला ने कहा कि सरकार महिलाओं और बच्चों के पोषण एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्वयं बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया और गर्भवती महिलाओं का तिलक कर गोद भराई की रस्म पूरी की।
बाल गृह और वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण: कार्यक्रम के पश्चात डॉ. मीनाक्षी भराला ने सेक्टर-62 स्थित राजकीय बाल/बालिका गृह और वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ रह रहे बच्चों की सुविधाओं और पीड़ित महिलाओं को दी जा रही विधिक एवं मानसिक सहायता की समीक्षा की। इस दौरान डीसीपी महिला सुरक्षा मनीषा सिंह और जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
