कानपुर में 'श्रद्धा हत्याकांड' जैसी दरिंदगी, प्रेमी ने लिव-इन पार्टनर को मारकर जमीन में गाड़ा, 8 महीने बाद निकला कंकाल
कानपुर (Kanpur):
शादी में नहीं आई मां, तो गहराया शक: टिकवांपुर गांव निवासी रेशमा (45) अपने पति रामबाबू की मौत के बाद गांव के ही गोरेलाल के साथ लिव-इन में रहने लगी थी। वह अपने सात बच्चों को छोड़कर गोरेलाल के साथ एक नलकूप पर रहती थी। बीते साल अप्रैल में दोनों इटावा घूमने गए थे, जिसके बाद से रेशमा का संपर्क परिजनों से कम हो गया था। 29 नवंबर को परिवार में एक शादी थी, जिसमें रेशमा नहीं पहुंची। जब बेटे बबलू ने गोरेलाल से मां के बारे में पूछा, तो उसने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि "वह अब कभी वापस नहीं आएगी।"
नलकूप के पास खुदाई में मिला कंकाल: बेटे ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने गोरेलाल को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की, तो उसने रेशमा की हत्या कर शव दफनाने की बात कबूल कर ली। बुधवार रात एसीपी कृष्णकांत यादव और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में नलकूप के पास खुदाई की गई, जहाँ से रेशमा का कंकाल बरामद हुआ।
पुलिस की जांच जारी: एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि हत्या कब और क्यों की गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग आरोपी की इस हैवानियत से स्तब्ध हैं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
