शीतलहर से बेजुबानों को बचाने की कवायद: एसडीएम निकिता शर्मा ने गौशालाओं में परखी व्यवस्थाएं, दिए सख्त निर्देश
खतौली (Khatauli) | मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar):
इन गांवों में हुआ निरीक्षण: एसडीएम निकिता शर्मा ने गांव खानजहापुर, नावला, गंगधाडी और नावला कोठी स्थित गौशालाओं का भ्रमण किया। उन्होंने वहां मौजूद गौवंश के लिए किए गए ठंड से बचाव के प्रबंधों को बारीकी से परखा। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं में शेड और तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था हो ताकि बर्फीली हवाओं से पशुओं को बचाया जा सके।
काऊ कोट और चिकित्सा पर जोर: निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने पशुओं के लिए 'काऊ कोट', चारे और स्वच्छ पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश मातहतों को दिए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि बीमार पशुओं के इलाज में कोई लापरवाही न हो और पशु चिकित्सक नियमित रूप से गौशालाओं का दौरा करें। इस दौरान ग्राम सचिव, लेखपाल और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
