मुजफ्फरनगर में बेटी के जन्मदिन पर अनूठी पहल, भाजपा नेता ने बांटे 251 हेलमेट, सड़क सुरक्षा का संदेश
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar):
मोरना में अनूठी पहल: मोरना के प्रसिद्ध चौधरी चरण सिंह चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में अमित राठी ने उन बाइक सवारों को रोका जो बिना हेलमेट के सफर कर रहे थे। उन्हें फूल देने के बजाय हेलमेट पहनाकर जीवन की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान राहगीर भी इस अनूठे प्रयास को देख प्रभावित नजर आए।
पुलिस और प्रशासन ने सराहा: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई ने इस पहल की मुक्तकंठ से सराहना की। उन्होंने स्वयं बाइक सवारों को हेलमेट पहनाए और अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने भी सड़क सुरक्षा के प्रति इस जागरूकता अभियान को समय की मांग बताया।
अमित राठी ने कहा, "बेटी का जन्मदिन मेरे लिए बहुत खास है, और मैं चाहता था कि इस दिन कुछ ऐसा हो जिससे किसी का जीवन बच सके। हेलमेट सिर्फ एक सामान नहीं, बल्कि परिवार की सुरक्षा की गारंटी है।"
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण पाल ने वेदिका राठी को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चौकी प्रभारी ललित तोमर, पंकज माहेश्वरी, अश्विनी सहरावत, दीपक चौधरी, विशु सहरावत, मदन प्रधान, रजत माहेश्वरी, इरफान अली उर्फ अप्पी सीकरी, और राजीव चेयरमैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
