संगीत और मस्ती से भरपूर पार्टी सॉन्ग “मज़ा ले ले” का मुंबई में भव्य लॉन्च, पूनम झा का शानदार जलवा
मुंबई (अनिल बेदाग)। संगीत और मस्ती से भरपूर नया डांस पार्टी सॉन्ग “मज़ा ले ले” हाल ही में कामाख्या बीट्स के बैनर तले रिलीज़ हुआ, जिसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस धमाकेदार गाने का भव्य लॉन्च और स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई के पीवीआर आइकॉन, अंधेरी में आयोजित की गई, जहां बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और अभिनेत्री पूजा चोपड़ा बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहीं। इस अवसर पर 'आशिकी' फेम राहुल रॉय और उनकी बहन ‘हरि मां’ प्रियंका सहित कई हस्तियों ने पूनम झा और मनोज झा को शुभकामनाएं दीं।
लॉन्च के दौरान गणेश आचार्य ने कहा कि “मज़ा ले ले” एक परफेक्ट पार्टी सॉन्ग है। अभिनेत्री पूजा चोपड़ा ने पूनम झा की आवाज़ और आत्मविश्वास की सराहना की। कामाख्या बीट्स के संस्थापक मनोज झा ने बताया कि यह लेबल महिलाओं और प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच देने के लिए शुरू किया गया है। पूनम झा ने इस सफलता के लिए अपनी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
