दिल्ली के तुर्कमान गेट पर आधी रात को 'बुलडोजर' एक्शन: पत्थरबाजी के बाद छावनी बना इलाका, 10 हिरासत में
नई दिल्ली (New Delhi):
हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई: डीसीपी निधिन वालसन ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर की जा रही थी। टीम जब मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों को आदेश की प्रति दिखाकर समझाने का प्रयास किया गया। शुरुआत में लोग वापस चले गए, लेकिन अचानक कुछ असामाजिक तत्वों ने वापस लौटकर टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है।
मलबे के कारण रुकी कार्रवाई: डिप्टी कमिश्नर विवेक अग्रवाल के मुताबिक, ध्वस्तीकरण का करीब 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मलबे का ढेर अधिक होने के कारण मशीनें आगे नहीं बढ़ पा रही थीं, इसलिए मलबा हटने के बाद शेष स्ट्रक्चर को गिराया जाएगा। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात है।
स्थानीय दुकानदार ने खोले राज: इस कार्रवाई के बीच एक स्थानीय दुकानदार का बयान भी चर्चा में है। उसने बताया कि दरगाह फैज-ए-इलाही के पास होने वाली हर शादी से 20-25 हजार रुपये की वसूली की जाती थी। दुकानदार ने सवाल उठाया कि यह पैसा न मस्जिद में जाता था और न मदरसे में, तो आखिर जाता कहाँ था? उसने सरकार से इस आर्थिक गबन की जांच की मांग भी की है।
