कानपुर में हैवानियत: नाबालिग से स्कॉर्पियो में गैंगरेप, आरोपियों में पुलिसकर्मी के शामिल होने का दावा, महकमे में हड़कंप
कानपुर (Kanpur)। (रॉयल बुलेटिन ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के कानपुर में महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलती एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। सचेड़ी थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ चलती स्कॉर्पियो में सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है। इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब पीड़ित परिवार ने आरोपियों में एक पुलिसकर्मी के शामिल होने का गंभीर दावा किया।
पुलिसकर्मी पर आरोप से मचा हड़कंप पीड़ित परिवार का आरोप है कि इस घिनौनी वारदात में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। परिजनों ने यह भी दावा किया कि जब वे शिकायत लेकर चौकी पहुंचे और पुलिसकर्मी की संलिप्तता की बात बताई, तो उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब पुलिस के आला अधिकारियों ने दखल दिया है।
पुलिस का पक्ष: सख्त कार्रवाई का भरोसा घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) आशुतोष कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और यदि किसी भी पुलिसकर्मी की संलिप्तता पाई गई, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
